Poshan Tracker User Login:- पोषण ट्रैकर एक सरकारी ऐप और वेबसाइट है जिस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइज़रों को बच्चों, गर्भवती महिलाओं और माताओं का सम्पूर्ण डेटा (जानकारी) रखी जाती है इस ऐप का उपयोग यूज़र लॉगिन करता है | तो आइये आज के इस आर्टिकल में पोषण ट्रैकर यूजर लॉग इन कैसे करे इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताई हुई है |
Poshan Tracker User Login By Website
- पोषण ट्रैकर यूजर लॉग इन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर ” Poshan Tracker User Login” पर क्लिक करके लॉग इन कर सकते है |
- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी जैसे यूज़र नेम और पासवर्ड डालना होगा |
- फिर आपको केप्चा कोड डालकर लॉग इन करना है |
- कुछ इस प्रकार आप आसानी से लॉग इन कर अपनी जानकारी को जाँच सकते है |
Poshan Tracker User Login By Mobile APP
- मोबाइल ऐप से लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर search के बटन पर क्लिक करके “Poshan Tracker” लिखना है |
- उसके बाद आपके सामने ऐप दिखाई देगा उसके सामने इनस्टॉल पर क्लिक करना है |
- ऐप इनस्टॉल होने के बाद आपको यूज़र नेम, पासवर्ड और कैप्चा को दर्ज करना है |
- इस प्रकार आपके स्क्रीन पर लॉग इन हो जायेगा |



